पांच घंटे विलंब से चलीं ट्रेनें

गोपालगंज. थावे-कप्तानगंज रेल खंड पर कई ट्रेनें काफी विलंब से चल रही हैं. लगभग साढ़े पांच घंटे विलंब से ट्रेन संख्या 55007 हाजीपुर-कप्तानगंज तथा ट्रेन संख्या 55008 कप्तानगंज -हाजीपुर चलीं. गौरतलब है कि उक्त दोनों ट्रेनें शायद ही कभी नीयत समय से चलती हैं. इनके अक्सर विलंब से चलने के कारण पटना की तरफ से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2015 4:02 PM

गोपालगंज. थावे-कप्तानगंज रेल खंड पर कई ट्रेनें काफी विलंब से चल रही हैं. लगभग साढ़े पांच घंटे विलंब से ट्रेन संख्या 55007 हाजीपुर-कप्तानगंज तथा ट्रेन संख्या 55008 कप्तानगंज -हाजीपुर चलीं. गौरतलब है कि उक्त दोनों ट्रेनें शायद ही कभी नीयत समय से चलती हैं. इनके अक्सर विलंब से चलने के कारण पटना की तरफ से जानेवाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. परिवार के साथ यात्रा कर रहे यात्रियों को तो और अधिक परेशानियां होती हैं. ट्रेन संख्या 55007 हाजीपुर-कप्तानगंज के अधिक विलंब से चलने के कारण रात्रि में यात्री अपने-अपने स्टेशनों पर उतरने में अपने आप को असुरक्षित महसूस करते हैं. उक्त ट्रेनें कब अपने नीयत समय से चलेगी, इसकी कोई गारंटी नहीं है. यात्री कष्टदायी यात्रा करने के लिए मजबूर हैं.