28 तक दर्ज होगी आपत्ति
गोपालगंज. शिक्षक नियोजन को लेकर आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी है. अब तक नगर पर्षद, गोपालगंज में छह, नगर पंचायत, कटेया में दो तथा नगर पंचायत, बरौली में एक आपत्ति दर्ज करायी गयी है. आपत्तियों का निराकरण तीन मार्च तक कर देना है, जबकि मेधा द्वारा अंतिम प्रकाशन चार मार्च निर्धारित है. […]
गोपालगंज. शिक्षक नियोजन को लेकर आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी है. अब तक नगर पर्षद, गोपालगंज में छह, नगर पंचायत, कटेया में दो तथा नगर पंचायत, बरौली में एक आपत्ति दर्ज करायी गयी है. आपत्तियों का निराकरण तीन मार्च तक कर देना है, जबकि मेधा द्वारा अंतिम प्रकाशन चार मार्च निर्धारित है. जिला द्वारा पंचायत तथा प्रखंडों की मेधा सूची के अनुमोदन की तिथि 16 मार्च तक है. नियोजन इकाइयों द्वारा मेधा सूची का सार्वजनीकरण 20 मार्च तक तथा नियोजन इकाइयों द्वारा नियोजन पत्र निर्गत करने की तिथि 27 मार्च तक है.