अपहत चार युवतियां बरामद
गोपालगंज. अलग-अलग स्थानों से गोपालगंज पुलिस ने चार अपहृत युवतियों को बरामद कर कोर्ट में पेश किया है. हालांकि युवतियों ने अपने अपहरण की बातों से इनकार करते हुए अपनी मरजी से प्रेमियों के साथ घर छोड़ने तथा शादी रचा लेने की बात कही है. पुलिस ने 164 के बयान के लिए उन्हें पेश किया […]
गोपालगंज. अलग-अलग स्थानों से गोपालगंज पुलिस ने चार अपहृत युवतियों को बरामद कर कोर्ट में पेश किया है. हालांकि युवतियों ने अपने अपहरण की बातों से इनकार करते हुए अपनी मरजी से प्रेमियों के साथ घर छोड़ने तथा शादी रचा लेने की बात कही है. पुलिस ने 164 के बयान के लिए उन्हें पेश किया है. यादोपुर के सेमराव गांव की युवती सुशीला (काल्पनिक ) 4 दिसबंर, 2014 को अपने घर से अचानक लापता हो गयी. पिता ने अपने एक रिश्तेदार के खिलाफ अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करा दी थी. इधर, युवती को बरामद किया गया तो वह मांग मंे सिंदूर लगाये कोर्ट के समक्ष पेश हुई तथा अपनी मरजी से शादी रचाने की बात कही है. वहीं, फुलवरिया पुलिस ने थाना क्षेत्र के कमला कांत कररियां की रीना शर्मा अपने घर से अचानक लापता हो गयी. परिजनों ने अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी है. इधर, बरामद युवती ने अपनी अपहरण की घटना से इनकार कर प्रेमी के साथ शादी रचाने की बात कही है. वहीं, हथुआ थाना क्षेत्र के बाजार निवासी उजाला खातून अपने घर से लापता हो गयी, तो परिजनों ने अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. बरामद युवती ने अपनी अपहरण से इनकार किया है.