माले ने दी आंदोलन की चेतावनी
गोपालगंज. मांझा प्रखंड की बथुआ पंचायत के धर्मपरसा अहिरटोली, दलित टोला वार्ड नं-छह नवका टोला, गदी टोला आदि गांवों में विद्युतीकरण की मांग को लेकर माले ने आंदोलन की चेतावनी दी है. माले के विद्या सिंह ने कहा है कि गत 30 जून को सीवान- सरफरा हाइवे को धर्मपरसा बाजार में चक्का जाम किया था. […]
गोपालगंज. मांझा प्रखंड की बथुआ पंचायत के धर्मपरसा अहिरटोली, दलित टोला वार्ड नं-छह नवका टोला, गदी टोला आदि गांवों में विद्युतीकरण की मांग को लेकर माले ने आंदोलन की चेतावनी दी है. माले के विद्या सिंह ने कहा है कि गत 30 जून को सीवान- सरफरा हाइवे को धर्मपरसा बाजार में चक्का जाम किया था. इसमें पांच माह के भीतर विद्युतीकरण कराने का आश्वासन दिया गया था लेकिन आठ माह बीत गये कोई ठोस कार्य नहीं हुआ. दो मार्च को भाकपा (माले) हजारों कार्यकर्ताओं के साथ कार्यपालक अभियंता के कार्यालय का घेराव और प्रदर्शन करेगा.