उर्वरक व उत्पादन का कैसे करें उपयोग

-सहकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम में किसानों को सिखाये गये गुण-कृषि विभाग के बैनर तले इफको ने आयोजित किया कार्यक्रम-पैक्स अध्यक्ष व किसानों की उमड़ी भीड़फोटो न.-3संवाददाता, गोपालगंजखेतों में उर्वरक का कैसे प्रयोग करें और अपने उत्पादन की खरीद बिक्री किस प्रकार की जाये, ताकि किसानों को उनकी मेहनत का सही लाभ मिल सके. इस विषय पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2015 5:03 PM

-सहकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम में किसानों को सिखाये गये गुण-कृषि विभाग के बैनर तले इफको ने आयोजित किया कार्यक्रम-पैक्स अध्यक्ष व किसानों की उमड़ी भीड़फोटो न.-3संवाददाता, गोपालगंजखेतों में उर्वरक का कैसे प्रयोग करें और अपने उत्पादन की खरीद बिक्री किस प्रकार की जाये, ताकि किसानों को उनकी मेहनत का सही लाभ मिल सके. इस विषय पर बुधवार को कृषि विभाग के तत्वावधान में इफको में द्वारा सहकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम सिपाया कृषि केंद्र के प्रांगण मे आयोजित किया गया. जिला कृषि पदाधिकारी डॉ रविंद्र सिंह की अध्यक्षता में पैक्स अध्यक्षों और किसानों प्रशिक्षण दिया गया. इफको के वरीय एरिया मैनेजर अनिल कुमार सिंह तथा जिले के एरिया मैनेजर अभिजीत कुमार ने पैक्स अध्यक्ष और किसानों को जागरूक करते हुए कहा कि मेहनत कर फसल का उत्पादन किया जाता है उनकी सही बिक्री हो इसके लिए आधार मुक्त कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी डॉ रेयाज अहमद, वैज्ञानिक डॉ राजेंद्र प्रसाद, कीट व्याधि के वैज्ञानिक डॉ एसके मंडल ने किसानों को उर्वरक का उपयोग उसकी मात्रा, पौधों में लगने रोग से बचाव और कम लागत में अधिक उत्पादन के गुण बताये. साथ इंडियन फॉर्मस फर्टिलाइजर कंपनी द्वारा किसानों के लिए चलाये जा रहे अभियान की जानकारी दी गयी. मौके पर कुचायकोट प्रखंड पैक्स अध्यक्ष तथा सैकड़ों किसानों ने कार्यक्रम की जानकारी ली.

Next Article

Exit mobile version