कलशयात्रा के साथ सतचंडी महायज्ञ शुरू

5100 कन्याओं ने जल यात्रा में लिया भागफोटो 18- कलशयात्रा में शामिल श्रद्धालु.उचकागांव/बैकंुठपुर. फुलवरिया प्रखंड के पैकौली वदो गांव में सत चंडी महायज्ञ का शुभारंभ कलशयात्रा के साथ हुआ. पांच हजार एक सौ एक कन्याओं ने कलशयात्रा में भाग लिया. कलशयात्रा पैकौली वदो गांव के दुर्गा मंदिर से शुरू होकर सेलार खुर्द, विशुनपुरा, संग्रामपुर गोपाल, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2015 6:03 PM

5100 कन्याओं ने जल यात्रा में लिया भागफोटो 18- कलशयात्रा में शामिल श्रद्धालु.उचकागांव/बैकंुठपुर. फुलवरिया प्रखंड के पैकौली वदो गांव में सत चंडी महायज्ञ का शुभारंभ कलशयात्रा के साथ हुआ. पांच हजार एक सौ एक कन्याओं ने कलशयात्रा में भाग लिया. कलशयात्रा पैकौली वदो गांव के दुर्गा मंदिर से शुरू होकर सेलार खुर्द, विशुनपुरा, संग्रामपुर गोपाल, लाइन बाजार होती हुई पोखरा टोला घाट पर गयी, जहां से कन्याओं ने जल लिया. इसमें दस हजार से अधिक लोगों ने भाग लिया. पूजा आचार्य प्रह्लाद तिवारी तथा अयोध्या तथा बनारस से आये हुए विद्वानों के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शुरू हुई. पूजा में मुख्य यजमान हरेराम सिंह कुशवाहा तथा शिला देवी हैं. यह यज्ञ आठ दिन तक चलेगा. मौके पर डॉ कपिलदेव सिंह, अनिरुद्ध साह, जगरनाथ साह, जगदीश पाठक, सत्यप्रकाश पाठक, सुशील पाठक, जवाहर प्रसाद गुप्ता, सत्येंद्र कुमार, अनिल कुमार, हृदया प्रसाद गुप्ता, धर्मेंद्र त्यागी मौजूद थे.इधर, बैकुंठपुर प्रखंड के दिघवा धाम सप्तकुआं काली मंदिर में विधिवत देवी पूजन के साथ नौ दिवसीय शप्तचंडी महायज्ञ को लेकर कलशयात्रा निकाली गयी. रंग-बिरंगे परिधानों से सुसज्जित हो माथे पर कलश लिये भक्तिभाव में लीन श्रद्धालुओं का जत्था गांव होते हुए दिघवा दुबौली बाजार, सिरसा होते हुए सिढ़ा गांव स्थित लहरिया दास के पोखर तक पहुंचा. आचार्य मनोज ओझा, सचिन पांडेय व संजीत उपाध्याय ने वैदिक मंत्रोच्चारण विधि से गंगा पूजन करा कर जलभरी करायी. 25 सौ कन्याओं ने कलशयात्रा में भाग लिया. यज्ञ को सफल बनाने में रामविचार प्रसाद, कौशल नाथ पांडेय, चंदन कुमार, विजय ओझा, अनिल यादव, लालदीप प्रसाद, मनोज लाल मुखिया, सुरेश प्रसाद शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version