10 लाख मिली थी सहायता
पटना ब्लास्ट में मारे गये मुन्ना श्रीवास्तव की पत्नी प्रिया श्रीवास्तव को भाजपा की तरफ से पांच लाख रुपये का चेक मुआवजा के तौर पर दिया गया था, जबकि बिहार सरकार ने पांच लाख रुपये का मुआवजा दिया था.पीएमओ कार्यालय से नहीं आया कोई पत्रप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी सभा के दौरान शहीद मुन्ना श्रीवास्तव […]
पटना ब्लास्ट में मारे गये मुन्ना श्रीवास्तव की पत्नी प्रिया श्रीवास्तव को भाजपा की तरफ से पांच लाख रुपये का चेक मुआवजा के तौर पर दिया गया था, जबकि बिहार सरकार ने पांच लाख रुपये का मुआवजा दिया था.पीएमओ कार्यालय से नहीं आया कोई पत्रप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी सभा के दौरान शहीद मुन्ना श्रीवास्तव की पत्नी प्रिया श्रीवास्तव को अपना बेटी मानते हुए गोद लिया, लेकिन प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएमओ या भाजपा की तरफ से किसी तरह का कोई पत्र प्रिया को नहीं भेजा गया. रिश्तेदार ने कराया था नामांकनप्रिया श्रीवास्तव अपने पति की बहन के घर हजियापुर में रहती है, जहां पांच अप्रैल, 2014 को मुन्ना को बहनोई मनीष श्रीवास्तव ने उसके बेटी का नामांकन कराया था. फीस भी रिश्तेदारों की तरफ से जमा होता था. दिसंबर से फीस अब तक नहीं जमा हो सका, जिसे नाम कटने की नौबत आयी.क्या कहते हैं अध्यक्षफोटो-20भाजपा की रैली में शहीद हुए मुन्ना श्रीवास्तव की पत्नी और उसकी बच्ची को खुद पीएम ने गोद लिया है. भाजपा की तरफ से उसे मुआवजे की राशि पांच लाख रुपया दिया गया. अब उसके पास फीस नहीं है, तो इसकी जानकारी तक उसके परिजनों ने नहीं दी है. प्रिया श्रीवास्तव अपने घर पर नहीं रहती है. किसी रिश्तेदारी में रहती है. इसकी भी जानकारी नहीं है. अगर उसके पास फीस देने के लिए पैसे नहीं है, तो अगर भाजपा को सूचना मिली रहती, तो फिस जरूर जमा कराते.ब्रह्मानंद राय, जिलाध्यक्ष भाजपा