वेतन के लिए पंचायत सचिवों ने किया प्रदर्शन

कार्य से किया इनकारनहीं बंटी वृद्धावस्था पेंशन, लौटे वृद्धजनवरी माह का बकाया है वेतनवेतन नहीं, तो काम नहीं के फैसले पर अड़े सचिवफोटो नं.1संवाददाता. बरौलीवेतन भुगतान के लिए पंचायत सचिवों ने प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन किया तथा कार्य करने से इनकार कर दिया गया. सचिवों के रवैये से कार्य पर असर पड़ा है तथा पेंशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2015 4:03 PM

कार्य से किया इनकारनहीं बंटी वृद्धावस्था पेंशन, लौटे वृद्धजनवरी माह का बकाया है वेतनवेतन नहीं, तो काम नहीं के फैसले पर अड़े सचिवफोटो नं.1संवाददाता. बरौलीवेतन भुगतान के लिए पंचायत सचिवों ने प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन किया तथा कार्य करने से इनकार कर दिया गया. सचिवों के रवैये से कार्य पर असर पड़ा है तथा पेंशन के लिए आये वृद्धों को लौटना पड़ा है. बताया गया है कि प्रखंड के पंचायत सचिवों का जनवरी माह का वेतन भुगतान नहीं हुआ है. गुरुवार को सभी पंचायत सचिव अपना बिल -विपत्र लेकर बीडीओ के पास भुगतान के लिए पहुंचे, तो बीडीओ उन्हें भुगतान कराने से इनकार कराते हुए इनकार कर दिया गया. इससे नाराज पंचायत सचिवों ने शुक्रवार को कार्य करने से इनकार करते हुए प्रदर्शन किया.पंचायत सचिवों ने कहा कि जब तक वेतन नहीं मिलेगा, तब तक वे कार्य नहीं करेंगे. इधर शुक्रवार को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सदौवां, सलेमपुर पश्चिमी तथा रामपुर पंचायत की वृद्धावस्था पेंशन वितरित होना था. पेंशन के लिए आये सभी वृद्धों को आखिरकार वापस लौटना पड़ा. इससे कई कार्य बाधित हुए हैं. प्रदर्शन करनेवालों में प्रदीप राय, दयाशंकर प्रसाद सिन्हा, नागेंद्र प्रसाद, रामशीष चौधरी, श्यामबाबू प्रसाद, कमल प्रसाद व सुदर्शन मिश्रा शामिल थे.क्या कहते हैं बीडीओ”पंचायत सचिवों द्वारा कई आवश्यक सरकारी कार्य को पेंडिंग रखा गया है. इसी कारण उनका वेतन रोका गया है. जब तक वे बकाया कार्य पूरा नहीं करते, तब तक वेतन भुगतान नहीं किया जायेगा.कुमार प्रशांत,बीडीओ,बरौली

Next Article

Exit mobile version