यहां बेअसर है प्रतिनियोजन का नियम कानून
एसएस बालिका मध्य विद्यालय में सभी शिक्षक हैं प्रतिनियोजन परअरसे से जमे हैं प्रतिनियोजन पर शिक्षकशिक्षक विभाग की मिलीभगत से जारी है खेलसंवाददाता. गोपालगंजशिक्षकों के प्रतिनियोजन पर चाहे जितना भी रोक लगा दी जाये लेकिन यहां का शिक्षा विभाग खुद इसका माखौल उड़ा रहा है. शहर के एसएस बालिका मध्य विद्यालय में प्रतिनियोजन के रोक […]
एसएस बालिका मध्य विद्यालय में सभी शिक्षक हैं प्रतिनियोजन परअरसे से जमे हैं प्रतिनियोजन पर शिक्षकशिक्षक विभाग की मिलीभगत से जारी है खेलसंवाददाता. गोपालगंजशिक्षकों के प्रतिनियोजन पर चाहे जितना भी रोक लगा दी जाये लेकिन यहां का शिक्षा विभाग खुद इसका माखौल उड़ा रहा है. शहर के एसएस बालिका मध्य विद्यालय में प्रतिनियोजन के रोक का नियम- कानून लागू नहीं होता है. इस विद्यालय में वर्तमान 18 शिक्षक कार्यरत हैं, जो सभी प्रतिनियोजन पर हैं. बैकुंठपुर से लेकर अन्य दूर-दराज पदस्थापित शिक्षक अपनी पैरवी के बल पर यहां वर्षों से प्रतिनियोजन के बल पर जमे हैं.जानकार बताते हैं कि इसमें उनलोगों के घर के लोग हैं, जो शहर के ऊंची पहुंचवाले हैं अथवा शिक्षा विभाग में कार्यरत है. शहर के इस विद्यालय में प्रतिनियोजन का खेल वर्षों से जारी है, जिस पर शिक्षा विभाग अंकुश लगाने के बजाय संरक्षण देता रहा. अधिकारी बदलते रहे लेकिन शिक्षा माफियाओं का यह खेल जारी रहा. अब सवाल उठता है कि नियमों की धज्जियां उड़ा रहे माफियाओं पर आखिर अंकु श कौन लगायेगा.क्या कहते हैं डीपीओ”इसकी जानकारी नहीं थी. संज्ञान में आते हीं मैंने सूची के लिए तलब किया है. उचित कार्रवाई की जायेगी.राजकिशोर सिंह डीपीओ (स्थापना)शिक्षा विभाग, गोपालगंज”इस तरह के प्रतिनियोजन की हमें कोई जानकारी नहीं है. मैं इस संबंध में जानकारी लेने का प्रयास करूंगा. अशोक कुमार डीइओ, गोपालगंज