एलबेंडाजोल रिएक्शन से छात्र बेहोश

बैकुंठपुर. प्रखंड के सिरसा गांव स्थित शिव कुमार साह का छह वर्षीय पुत्र प्रियंका कुमार एलबेंडाजोल रिएक्शन से बेहोश हो गया. उक्त छात्र पहली कक्षा में इसी गांव के मध्य विद्यालय में पढ़ता है. स्कूल में 26 फरवरी को पेट के कीड़ों से मुक्ति द्वारा बच्चों के भक्ति प्रदान कराने के क्रम में खिलाये गये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2015 6:03 PM

बैकुंठपुर. प्रखंड के सिरसा गांव स्थित शिव कुमार साह का छह वर्षीय पुत्र प्रियंका कुमार एलबेंडाजोल रिएक्शन से बेहोश हो गया. उक्त छात्र पहली कक्षा में इसी गांव के मध्य विद्यालय में पढ़ता है. स्कूल में 26 फरवरी को पेट के कीड़ों से मुक्ति द्वारा बच्चों के भक्ति प्रदान कराने के क्रम में खिलाये गये एलबेंडाजोल खुराक के दौरान रिएक्शन कर गया. बेहोशी की हालत मंे पीएचसी में भरती कराया गया. डॉक्टरों की काफी मेहनत के बाद छात्र होश में आया. हालांकि अब छात्र की स्थिति सामान्य बतायी जा रही है.