उन्मुखीकरण को लेकर हुई कार्यशाला
बैकुंठपुर. प्रखंड के दिघवा दुबौली, उसरी, गंधुआ, रेवतिथ व महारानी संकुल संसाधन केंद्रों पर मासिक उन्मुखीकरण को लेकर शिक्षकों की कार्यशाला आयोजित हुई. भाषा व गणित की गुणवत्तापूर्ण शिक्षण व गतिविधि पर आवश्यक चर्चाएं हुईं. सिलेबस पूरा, बालपंजी, संधारण, आवश्यक पंजी संधारण, एमडीएम संचालन आदि आवश्यक निर्देश दिया गया. मौके पर परमानंद सिंह, नरेंद्र प्रसाद […]
बैकुंठपुर. प्रखंड के दिघवा दुबौली, उसरी, गंधुआ, रेवतिथ व महारानी संकुल संसाधन केंद्रों पर मासिक उन्मुखीकरण को लेकर शिक्षकों की कार्यशाला आयोजित हुई. भाषा व गणित की गुणवत्तापूर्ण शिक्षण व गतिविधि पर आवश्यक चर्चाएं हुईं. सिलेबस पूरा, बालपंजी, संधारण, आवश्यक पंजी संधारण, एमडीएम संचालन आदि आवश्यक निर्देश दिया गया. मौके पर परमानंद सिंह, नरेंद्र प्रसाद सिंह, राजेंद्र प्रसाद, सूर्यनाथ राम, प्रतिभा, ब्रह्मानंद, विजय गुप्ता आदि मौजूद थे.