आग लगने से तीन झोंपड़ी राख
भोरे. थाना क्षेत्र के दुबवलिया गांव में गुरुवार की देर रात अचानक आग लग गयी, जिसमें तीन झोंपडि़यां जल कर राख हो गयी. बताया जाता है कि रात के लगभग 11.30 बजे अचानक गांव के साहब हुसैन के घर से आग लपटें उठने लगीं. देखते-ही- देखते आग ने साहब हुसैन की तीन झोंपडि़यों को अपनी […]
भोरे. थाना क्षेत्र के दुबवलिया गांव में गुरुवार की देर रात अचानक आग लग गयी, जिसमें तीन झोंपडि़यां जल कर राख हो गयी. बताया जाता है कि रात के लगभग 11.30 बजे अचानक गांव के साहब हुसैन के घर से आग लपटें उठने लगीं. देखते-ही- देखते आग ने साहब हुसैन की तीन झोंपडि़यों को अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में साहब हुसैन का अनाज भी जल कर राख हो गया है.