रेल बजट के विरुद्ध में रेलमंत्री का पुतला फंूका
बैकुंठपुर. प्रखंड के खोरमपुर चौक पर राजद समर्थकों ने रेल बजट के विरोध में केंद्रीय रेलमंत्री का पुतला फूंक कर प्रदर्शन किया. राजद के जिला सचिव पिंटू पांडेय के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के विरुद्ध में नारेबाजी करते हुए कहा कि बजट में गोपालगंज जिले संग उपेक्षा करती गयी है. न तो छपरा […]
बैकुंठपुर. प्रखंड के खोरमपुर चौक पर राजद समर्थकों ने रेल बजट के विरोध में केंद्रीय रेलमंत्री का पुतला फूंक कर प्रदर्शन किया. राजद के जिला सचिव पिंटू पांडेय के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के विरुद्ध में नारेबाजी करते हुए कहा कि बजट में गोपालगंज जिले संग उपेक्षा करती गयी है. न तो छपरा थावे रेलखंड के आमान परिवर्तन के लिए राशि आवंटित की गयी और न ही थावे-कप्तानगंज रेलखंड पर कोई एक्सप्रेस ट्रेनें चलायी गयीं. उधर कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष शौकत अली ने रेल बजट को किसान विरोधी कदम बता कर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की गयी. बताया बिल्डिंग मेटेरियल किसानी सुविधा महंगाई व खाद्यान ढुलाई महंगी होना इससे किसानों के दैनिक रोजनामचे पर असर पड़ेगा. रेल बजट का संतुलित न होना विरोध का कारण है.