राइस मिल नहीं उठा रही धान, पैक्स अध्यक्ष परेशान

500 एम टी का है एक गोदामसंवाददाता, उचकागांवस्थानीय प्रखंड के किसान अपने अनाज को बिचौलियों के हाथ बेचने के लिए मजबूर है. प्रखंड में एफसीआइ द्वारा बनाये गये मात्र 500 एमटी का गोदाम पहले से ही अनाज से भर चुका है. वहीं पैक्स अध्यक्ष किसानों के धान को लेकर गोदाम का चक्कर लगा रहा है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2015 8:03 PM

500 एम टी का है एक गोदामसंवाददाता, उचकागांवस्थानीय प्रखंड के किसान अपने अनाज को बिचौलियों के हाथ बेचने के लिए मजबूर है. प्रखंड में एफसीआइ द्वारा बनाये गये मात्र 500 एमटी का गोदाम पहले से ही अनाज से भर चुका है. वहीं पैक्स अध्यक्ष किसानों के धान को लेकर गोदाम का चक्कर लगा रहा है. इससे किसानों की मुश्किलें बढ़ गयी है. किसान यह समझ नहीं पा रहे है कि अनाज को कहा ले जाये. पैक्स अध्यक्ष आमोद राय, शिवजी चौधरी, जाहिद खान, हिमांद्री पांडेय कहते है कि सरकार के निर्देश पर किसानों का धान तो ले लिया गया है. लेकिन गोदाम के अभाव में खेत खलिहान में ही अनाज को रखना पड़ रहा है. सूत्रों के अनुसार कुचायकोट प्रखंड के एक राइस मिल के साथ उन्हें जोड़ा गया है. इधर स्थानीय किसान पैक्स तथा गोदाम के बजाय सीधे राइस मिल में अनाज पहुंचा रहे हैं, जिससे राइस मिल को मजदूरी तथा भाड़ा दोनों का फायदा हो रहा है. इसका खामियाजा उचकागांव के किसानों तथा पैक्स अध्यक्षों को भुगतना पड़ रहा है. इस संबंध में पूछे जाने पर बीएओ सह क्रय पदाधिकारी धर्मनाथ सिंह ने बताया कि राइस मिल के धान नहीं उठाने के कारण गोदाम पूरा भर चुका है. वरीय अधिकारियों को इसकी सूचना दी गयी है. समस्या दूर करने का प्रयास किया जा रहा है.