होली में दीवाली का मजा

गोपालगंज. इस बार की होली खास होगी. दीवाली के अंदाज में होली मनाने का मौका मिलेगा. जी हां, यह सोलह आने सच है. बाजार में ऐसी आतिशबाजी आयी है, जिसे जलाते ही रंग-बिरंगे गुलाल उड़ेंगे. अभी तक रंग-गुलाल को लेकर बाजार में हर्बल का ज्यादा शोर था, जिसे देखो वही हर्बल रंग और गुलाल की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2015 6:03 PM

गोपालगंज. इस बार की होली खास होगी. दीवाली के अंदाज में होली मनाने का मौका मिलेगा. जी हां, यह सोलह आने सच है. बाजार में ऐसी आतिशबाजी आयी है, जिसे जलाते ही रंग-बिरंगे गुलाल उड़ेंगे. अभी तक रंग-गुलाल को लेकर बाजार में हर्बल का ज्यादा शोर था, जिसे देखो वही हर्बल रंग और गुलाल की मांग करता है, लेकिन इस बार एक खास आइटम बाजार में उपलब्ध है. दीवाली के तर्ज पर चटाई, बालटी बम, अनार बम को लेकर खूब खरीदार उमड़ रहे हैं. यह ऐसे बम हैं, जो आवाज तो काफी कम करते हैं, पर फूटते ही होली की फुहार निकालते हैं. होली आइटमों के विक्रेता राजू चाय भंडार के मालिक दिनेश बगौरिया ने बताया कि चटाई बम में आग लगाते ही हल्की आवाज आती है. आवाज के साथ ही रंग-बिरंगे गुलाल उड़ते हैं. इसी तरह बालटी बम और अनार बम भी काम करते हैं. बकौल महेश चंद्र, इस आइटम की काफी मांग है. पिचकारी हो तो मोदी वाली वैसे पिचकारी तो बाजार में बहुत डिजाइन के हैं, पर मोदी वाली पिचकारी हो तो क्या बात. बाजार में मोदी वाली पिचकारी धूम मचा रही है.

Next Article

Exit mobile version