फुटपाथी दुकानदारों ने बनायी महाजाम से निबटने की नीति

सड़क छोड़ कर दुकान लगाने का लिया निर्णय – फुटपाथी दुकानदार खोलेंगे बैंक में खाता- नगर पर्षद से की गयी सुरक्षा की मांगफोटो न.11संवाददाता, गोपालगंजमहाजाम से निबटने के लिए रविवार को शिक्षा विभाग के परिसर में फुटपाथी दुकानदारों की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ताहीर हुसैन ने की. बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2015 6:02 PM

सड़क छोड़ कर दुकान लगाने का लिया निर्णय – फुटपाथी दुकानदार खोलेंगे बैंक में खाता- नगर पर्षद से की गयी सुरक्षा की मांगफोटो न.11संवाददाता, गोपालगंजमहाजाम से निबटने के लिए रविवार को शिक्षा विभाग के परिसर में फुटपाथी दुकानदारों की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ताहीर हुसैन ने की. बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी दुकानदार सड़क छोड़ कर ही दुकान लगायेंगे. दुकान एक साइड में लगायेंगे, दुकानों के आगे बाइक या चारपहिया वाहनों को नहीं लगाने देंगे. इसके साथ ही फुटपाथी दुकानदारों ने संयुक्त खाता खोलने का निर्णय लिया, ताकि बैंकों के माध्यम से दुकानदारों को ऋण भी मिल सके. बैठक में अधिक -से-अधिक दुकानों को पंजीकृत कराने पर जोर दिया गया तथा प्रत्येक माह कमेटी की बैठक बुलाने का निर्णय लिया गया. वहीं, नगर पर्षद से सुरक्षा मुहैया कराये जाने की मांग भी की गयी. मौके पर अध्यक्ष लखी इमाम, सचिव अजय प्रसाद, उपाध्यक्ष उमेश साह, उपेंद्र कुमार, एमडी कोले, रमेश साह, किशन कुमार, इमाम हुसैन, शंकर साह, फैयाज अहमद, मनखश मियां, रिजवान अली, अनवर अली, अशोक प्रसाद सहित वेंडर उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version