पंचायत चुनाव में घुंघट से निकली वोट की चोट
कड़ी चौकसी के बीच हुआ मतदान 60 प्रतिशत हुआ मतदान संवाददाता, उचकागांवप्रखंड की त्रिलोकपुर पंचायत में बीडीसी पद के लिए उपचुनाव में महिलाओं ने खुल कर भाग लिया. महिलाएं सुबह से ही बूथों की ओर मतदान के लिए चल पड़ीं तथा महिलाओं ने जम कर मतदान किया. इस उपचुनाव में बीडीसी पद के लिए तीन […]
कड़ी चौकसी के बीच हुआ मतदान 60 प्रतिशत हुआ मतदान संवाददाता, उचकागांवप्रखंड की त्रिलोकपुर पंचायत में बीडीसी पद के लिए उपचुनाव में महिलाओं ने खुल कर भाग लिया. महिलाएं सुबह से ही बूथों की ओर मतदान के लिए चल पड़ीं तथा महिलाओं ने जम कर मतदान किया. इस उपचुनाव में बीडीसी पद के लिए तीन महिला प्रत्याशी भाग्य आजमा रही हैं. सोमवार को तेतरी देवी, पशूपति देवी तथा मीना देवी के भाग्य इवीएम में कैद हो गये. इस चुनाव में 60 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया. मतदान को लेकर त्रिलोकपुर पंचायत के छह भवनों में आठ मतदान केंद्र बनाये गये थे, जहां कड़ी चौकसी के बीच मतदान कराया गया. मतदान में हथुआ डीसीएलआर नुरूल एन, बीडीओ दृष्टि पाठक, थानाध्यक्ष ज्वाला सिंह, सहायक दारोगा उमेश सिंह, राजबलम सिंह, संजय पासवान आदि लोग मॉनीटरिंग कर रहे थे.