संवाददाता, गोपालगंज लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त कराने के लिए पुलिस बलों को दूसरे जिलों में भेजा जा रहा है. गोपालगंज जिला बल के 137 सिपाहियों को शेखपुरा में भेजा गया था, जहां पहले चरण का चुनाव संपन्न हुआ. यहां से सभी सिपाहियों को दूसरे चरण की चुनाव के लिए किशनगंज जिला में योगदान देना था, लेकिन इनमें से 34 सिपाहियों ने बिना किसी सूचना के अपने घर चले गये और तीन दिनों बाद चुनाव ड्यूटी के लिए किशनगंज में योगदान दिया है. किशनगंज एसपी की रिपोर्ट पर गोपालगंज के एसपी स्वर्ण प्रभात ने लापरवाही को गंभीरता से लिया और तीन दिनों का वेतन काटने का आदेश दिया है. एसपी ने कहा कि जिला बल के 34 सिपाही बिना किसी सूचना के अनाधिकृत रूप से अपने घर चले गए थे, जिसके कारण उनपर कार्रवाई की गयी है. एसपी की इस कार्रवाई से अनाधिकृत रूप से घर जानेवाले सिपाहियों की मुश्किलें बढ़ गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है