तेज हवा व बूंदा-बांदी के बीच लौटी ठंड

गोपालगंज. तेज हवा व बूंदा – बांदी के बीच ठंड लौट आयी है. शनिवार की आधी रात से ही तेज हवा के साथ बूंदा – बांदी शुरू हो गयी. रविवार की सुबह में रिमझिम बारिश हुई. बारिश की वजह से लोग घरों में दुबके रहे. शहर की सड़कों पर वीरानगी छायी रही. फरवरी बीतने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2015 8:03 PM

गोपालगंज. तेज हवा व बूंदा – बांदी के बीच ठंड लौट आयी है. शनिवार की आधी रात से ही तेज हवा के साथ बूंदा – बांदी शुरू हो गयी. रविवार की सुबह में रिमझिम बारिश हुई. बारिश की वजह से लोग घरों में दुबके रहे. शहर की सड़कों पर वीरानगी छायी रही. फरवरी बीतने के साथ ही लोग अपने गरम कपड़ों की रखने की तैयारी में जुट गये थे. कुछ लोग तो ऐसे भी हंै, जो अपने गरम कपड़े रख दिये थे. एकाएक हुई ठंड के एहसास से लोगों को फिर अपने गरम कपड़े की याद आ गयी है. बंजारी गांव के किसान सुकदेव भगत बताते हंै कि बारिश से तेलहनी और दलहनी फसलों को काफी नुकसान हुआ है. गेहूं की फसल के लिए बारिश अमृत की बूंद साबित होगी. गेहूं के दाने मोटे और वजन ज्यादा होगा.

Next Article

Exit mobile version