भूदान मंत्री रिश्वत मामले की जांच करेगा निगरानी
-नोडल पदाधिकारी ने भेजा नोटिस-मांगा गया रिश्वत मांगने का ठोस साक्ष्य 21 मार्च को होगी सुनवाईसंवाददाता, गोपालगंजजिला भूदान मंत्री रिश्वत मामले की जांच निगरानी करेगा. उचकागांव थाने के लुहसी साथी गांव के लालदेव यादव ने जिला भूदान मंत्री एवं भूदान अमीन पर रिश्वत मांगे जाने की शिकायत जिला निगरानी कोषांग मंे की है. उन्होंने भूदान […]
-नोडल पदाधिकारी ने भेजा नोटिस-मांगा गया रिश्वत मांगने का ठोस साक्ष्य 21 मार्च को होगी सुनवाईसंवाददाता, गोपालगंजजिला भूदान मंत्री रिश्वत मामले की जांच निगरानी करेगा. उचकागांव थाने के लुहसी साथी गांव के लालदेव यादव ने जिला भूदान मंत्री एवं भूदान अमीन पर रिश्वत मांगे जाने की शिकायत जिला निगरानी कोषांग मंे की है. उन्होंने भूदान से मिली 9 डिसमिल जमीन के चौहद्दी निर्धारण को लेकर भूदान मंत्री एवं अमीन पर रिश्वत मांगे जाने का आरोप लगाया है. मामले को गंभीरता से लेते हुए नोडल पदाधिकारी जयनारायण झा ने आवेदक को नोटिस देकर शपथ पत्र एवं रिश्वत मांगे जाने संबंधी ठोस साक्ष्य की मांग की है, ताकि मामले की जांच की जा सके. उन्होंने बताया की लालदेव यादव के दादा सरयुग चौधरी ने 1978 में भूदान से जमीन ली थी, जिसके चौहद्दी निर्धारण को लेकर भूदान मंत्री के द्वारा 20 हजार एवं उनके अमीन प्रेमचंद्र पंडित के द्वारा 5 हजार रुपये रिश्वत की मांग की जा रही है. इस मामले की सुनवाई के लिए दोनों पक्षों को नोटिस भेजा गया है. मामले की सुनवाई 21 मार्च को होगी. उन्होंने बताया की मामले की जांच करते हुए जमीन का चौहद्दी निर्धारण कराया जायेगा.