नकदी व गहना लूट ले गये मेहमान
गोपालगंज. मेहमान बन कर आये आधा दर्जन लोगों ने 35 हजार रुपये नकद सहित लाखों रुपये का गहना एवं सामान लूट लिये. पीडि़त ससुर ने बहू सहित उसके पिता एवं भाई के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. बरौली थाने के मिल्की बिरैया गांव के अब्दुल वाहिद ने अपनी बहू परवीन सहित अन्य पर आरोप लगाया […]
गोपालगंज. मेहमान बन कर आये आधा दर्जन लोगों ने 35 हजार रुपये नकद सहित लाखों रुपये का गहना एवं सामान लूट लिये. पीडि़त ससुर ने बहू सहित उसके पिता एवं भाई के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. बरौली थाने के मिल्की बिरैया गांव के अब्दुल वाहिद ने अपनी बहू परवीन सहित अन्य पर आरोप लगाया है कि उसका पुत्र विदेश में नौकरी करता है. उसकी बहू मायके में रहती है. दो दिनों पूर्व बहू एवं उसके पिता तथा उसके भाई आधा दर्जन लोगों के साथ मेहमान बन कर आये. घर में घुसते ही बक्सा तथा अन्य कीमती सामान लेने लगे. विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की गयी. पीडि़त अब्दुल वाहिद ने प्राथमिकी दर्ज करायी है.