डीपीओ के खिलाफ मामला दर्ज
गोपालगंज. जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (डीपीओ) द्वारा रिश्वत मांगने, गाली-गलौज करने, धमकी देने तथा मारपीट करने के बाद सेविका ने डीपीओ एवं सीडीपीओ के खिलाफ कोर्ट में मामला दर्ज कराया है. कोर्ट ने मामले में जांच कर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है. कुचायकोट थाने के लाल बेगी गांव की सरस्वती देवी मतेया खास गांव […]
गोपालगंज. जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (डीपीओ) द्वारा रिश्वत मांगने, गाली-गलौज करने, धमकी देने तथा मारपीट करने के बाद सेविका ने डीपीओ एवं सीडीपीओ के खिलाफ कोर्ट में मामला दर्ज कराया है. कोर्ट ने मामले में जांच कर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है. कुचायकोट थाने के लाल बेगी गांव की सरस्वती देवी मतेया खास गांव के समीप केंद्र संख्या-190 पर सेविका हैं. उनका सेंटर दूसरी जगह चलता है. पूर्व वाले स्थान पर कोई सुविधा नहीं रहने से बच्चे नहीं जास पाते थे. इसके कारण गांव के समीप एक विद्यालय चलता है. इधर, विद्यालय चलाने की अनुमति के लिए वह अपने जिला कार्यालय में गयी थी, जहां डीपीओ एवं कुचायकोट प्रखंड की सीडीपीओ मौजूद थे. रिश्वत देने से इनकार करने पर उन्हें धमकी दी गयी. गाली- गलौज एवं मारपीट भी की गयी है. पीडि़ता ने न्यायालय की गुहार लगायी है.