हथुआ में हुई सीबीएसइ की परीक्षा

फोटो 13संवाददाता, हथुआसीबीएसइ बारहवीं की परीक्षा सोमवार को हथुआ स्थित सैनिक स्कूल केंद्र पर शांतिपूर्ण शुरू हुई. पहले दिन अंगरेजी कोर एवं इलेक्टिव विषय की परीक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय बलेसरा, डीएवी थावे एवं एसएस पब्लिक स्कूल दिघवा दुबौली के कुल 130 बच्चों को देनी थी, जिनमें से कुल 37 बच्चे अनुपस्थित रहे. केंद्र के अंदर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2015 6:02 PM

फोटो 13संवाददाता, हथुआसीबीएसइ बारहवीं की परीक्षा सोमवार को हथुआ स्थित सैनिक स्कूल केंद्र पर शांतिपूर्ण शुरू हुई. पहले दिन अंगरेजी कोर एवं इलेक्टिव विषय की परीक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय बलेसरा, डीएवी थावे एवं एसएस पब्लिक स्कूल दिघवा दुबौली के कुल 130 बच्चों को देनी थी, जिनमें से कुल 37 बच्चे अनुपस्थित रहे. केंद्र के अंदर छात्र-छात्राएं शांतिपूर्ण वातावरण में कदाचारमुक्त परीक्षा देते नजर आये. जबकि अभिभावक केंद्र के बाहर बैठ कर टाइम पास करते रहे. परीक्षा के लिए न तो किसी पुलिस की व्यवस्था थी और न ही किसी मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया था. क्लास रूम में सिर्फ वीक्षकों ने ही प्राचार्य कर्नल एस के सिंह के नेतृत्व में परीक्षा संचालन करवाया. जबकि दूसरी ओर एक अन्य केंद्र पर बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर दिन भर अफरा-तफरी एवं नकल कराने की सेटिंग-गेटिंग चलती रही.

Next Article

Exit mobile version