चलती ट्रेन से गिर कर महिला घायल
बैकुंठपुर. छपरा-थावे रेलखंड पर दिघवा दुबौली से त्रिविक्रम देव नगर हॉल्ट जाने के क्रम में ट्रेन से गिर कर एक महिला यात्री बुरी तरह से घायल हो गयी है. महिला महम्मदपुर थाना क्षेत्र के हकाम गांव निवासी विनोद कुमार सिंह की पत्नी बिंदु देवी है. वह दिघवा दुबौली बाजार से अपने घर जा रही थी, […]
बैकुंठपुर. छपरा-थावे रेलखंड पर दिघवा दुबौली से त्रिविक्रम देव नगर हॉल्ट जाने के क्रम में ट्रेन से गिर कर एक महिला यात्री बुरी तरह से घायल हो गयी है. महिला महम्मदपुर थाना क्षेत्र के हकाम गांव निवासी विनोद कुमार सिंह की पत्नी बिंदु देवी है. वह दिघवा दुबौली बाजार से अपने घर जा रही थी, तभी ट्रेन नं-52292 डाउन पैसेंजर ट्रेन से बनकट्टी गांव के पास गिर पड़ी. ट्रेन आगे बढ़ती चली गयी. खेत में काम करनेवाले किसानों ने दौड़ कर महिला को पीएचसी में भरती कराया है. महिला की स्थिति सामान्य बतायी जा रही है.