रिंकी देवी बीडीसी व खीरा देवी मुखिया बनीं

पंचायत उपचुनाव परिणामसंवाददाता, भोरेप्रखंड की छठियावं पंचायत के रिक्त पंचायत समिति सदस्य के लिए हुए उपचुनाव में रिंकी देवी 14 मतों से निर्वाचित घोषित की गयी हंै. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी मीरा देवी को कड़े मुकाबले में पराजित कर दिया. बता दें कि रविवार को छठियावं पंचायत में बीडीसी पद के लिए हुए उपचुनाव में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2015 7:02 PM

पंचायत उपचुनाव परिणामसंवाददाता, भोरेप्रखंड की छठियावं पंचायत के रिक्त पंचायत समिति सदस्य के लिए हुए उपचुनाव में रिंकी देवी 14 मतों से निर्वाचित घोषित की गयी हंै. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी मीरा देवी को कड़े मुकाबले में पराजित कर दिया. बता दें कि रविवार को छठियावं पंचायत में बीडीसी पद के लिए हुए उपचुनाव में मतदान हुआ था. 5177 मतदाताओं में से 2220 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. सोमवार को प्रखंड कार्यालय के राम मनोहर लोहिया भवन में सुबह 10 बजे से मतगणना का कार्य शुरू हुआ. मतगणना के लिए कुल तीन टेबुल लगाये गये थे, जहां 12 मतगणना कर्मियों ने मतगणना शुरू की. कुछ ही देर बाद उतार-चढ़ाव भरा परिणाम सामने आने लगा. अंतत: रिंकी देवी को 14 मतों से विजयी घोषित किया गया. चुनाव प्रेक्षक के रूप में डीटीओ दिवाकर झा मौजूद रहे. बीडीओ उमेश कुमार सिंह की देखरेख में मतगणना का कार्य संपन्न हुआ. पंचदेवरी संवाददाता के अनुसार मगहिया पंचयत में हुए मुखिया पद के उपचुनाव के बाद सोमवार को प्रखंड कार्यालय में एडीएम जयनारायण झा व बीडीओ बैजु कुमार मिश्र की देख-रेख में मतगणना कार्य हुआ. इस चुनाव में पूर्व मुखिया अच्छे लाल यादव की पत्नी मंजू देवी विजयी रहीं. उन्होंेने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी खीरा देवी को 319 मतों से पराजित कर दिया. मंजू देवी को 992 मत प्राप्त हुए.

Next Article

Exit mobile version