जन समस्याओं से आजिज युवाओं ने शुरू किया अनशन
गोपालगंज. जन समस्याओं से आजिज युवा नेता सोमवार को अनशन पर बैठ गये. जिला मुख्यालय के आंबेडकर चौक पर जदयू नेता पंकज कुमार सिंह राणा के नेतृत्व में युवा नेता अनशन पर बैठ गये. उन्होंने बताया कि जिले की जन समस्याओं की बढ़ती तादाद से आजिज आकर अनशन शुरू किया गया है. जब तक जिला […]
गोपालगंज. जन समस्याओं से आजिज युवा नेता सोमवार को अनशन पर बैठ गये. जिला मुख्यालय के आंबेडकर चौक पर जदयू नेता पंकज कुमार सिंह राणा के नेतृत्व में युवा नेता अनशन पर बैठ गये. उन्होंने बताया कि जिले की जन समस्याओं की बढ़ती तादाद से आजिज आकर अनशन शुरू किया गया है. जब तक जिला प्रशासन के द्वारा समस्याओं का निराकरण नहीं किया जाता, तब तक अनशन जारी रहेगा. अनशन पर बैठनेवालों में सचिन कुमार सिंह, मंजर क्यूम, रिंकु, हसीब अख्तर खान शामिल हंै, जबकि अनशनकारियों के समर्थन में पूर्व जिप अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह, प्रदीप चौबे, राजू सिंह, विजय बहादुर राय, हरि चरण पासवान, कृष्णकांत सिंह, मीना देवी, रामा प्रसाद, मो इरफान अली, गुडू, रुस्तम अली, अशोक मांझी, सन्नी सिंह, राहुल सिंह आदि शामिल हैं. अनशनकारियों को समझाने के लिए सदर अनुमंडल पदाधिकारी रेयाज अहमद खां एवं एएसपी अनिल कुमार आंबेडकर चौक पहुंचे. पदाधिकारियों ने अनशनकारियों को समझाने की कोशिश की, लेकिन अनशनकारी अपनी मांग पर अड़े हुए हैं.
