स्वतंत्रता दिवस को लेकर हुई समीक्षा

गोपालगंज : इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस का आयोजन भव्य होगा.डीएम कृष्ण मोहन ने स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा सोमवार को समाहरणालय स्थित कौशल विकास केंद्र में की गयी, जिसमें जिले के सभी पदाधिकारियों को अलग–अलग दायित्व सौंपा गया. सभी को अपने–अपने दायित्व को पूरा करने का निर्देश दिया गया.नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2013 2:30 AM

गोपालगंज : इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस का आयोजन भव्य होगा.डीएम कृष्ण मोहन ने स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा सोमवार को समाहरणालय स्थित कौशल विकास केंद्र में की गयी, जिसमें जिले के सभी पदाधिकारियों को अलगअलग दायित्व सौंपा गया.

सभी को अपनेअपने दायित्व को पूरा करने का निर्देश दिया गया.नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार पवन से मिंज स्टेडियम की सफाई एवं मिट्टी भराई की जानकारी ली गयी एवं मिंज स्टेडियम को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया. राष्ट्र गान की तैयारी विधि व्यवस्था साफसफाई की समीक्षा की गयी.

प्रभातफेरी की तैयारी की जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी ने दी और बताया कि प्रतियोगिता की तैयारी कर ली गयी है. इसकी जानकारी सदस्यों द्वारा दी गयी. अधिवक्ता परवेज आलम ,विपिन बिहारी श्रीवास्तव एव एलडीएम को खेलकूद करने की जिम्मेवारी दी गयी है.

परेड में अच्छा प्रदर्शन के लिए पुरस्कार दिया जायेगा. सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी पूरे उत्साह के साथ करने को कहा गया ,अनुमंडल पदाधिकारी रेयाज अहमद ने बताया कि आज जिला पर्षद के सभागार में कार्यक्रमों का चयन किया जायेगा. जिला के सांस्कृतिक संस्थाओं को बढ चढकर हिस्सा लेने को कहा गया.

बैठक में राजेश कुमार, विमलेश ,सुनील दूबे, रंजन कुमार राजू, नागेंद्र सिंह एवं प्रदीप दीवाकर उपस्थित थे. एएसपी अनिल कुमार ,अपरसमाहर्ता, सिविल सजर्न ,जिला जन संपर्क पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी ,गोपनीय शाखा एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version