7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लिपिकों की लेखा परीक्षा 11 अप्रैल से

राजस्व पर्षद ने घोषित की परीक्षा की रूटीनसंवाददाता, गोपालगंजबिहार सरकार के राजस्व पर्षद ने लिपिकों की लेखा परीक्षा की रूटीन की घोषणा कर दी है. राजस्व पर्षद के द्वारा अर्धवार्षिक विभागीय परीक्षा 2014 का संयुक्त रूप से आयोजन किया गया है. वर्ष 2013 की अर्धवार्षिक प्रथम परीक्षा भी इसी वर्ष लिये जाने का निर्णय लिया […]

राजस्व पर्षद ने घोषित की परीक्षा की रूटीनसंवाददाता, गोपालगंजबिहार सरकार के राजस्व पर्षद ने लिपिकों की लेखा परीक्षा की रूटीन की घोषणा कर दी है. राजस्व पर्षद के द्वारा अर्धवार्षिक विभागीय परीक्षा 2014 का संयुक्त रूप से आयोजन किया गया है. वर्ष 2013 की अर्धवार्षिक प्रथम परीक्षा भी इसी वर्ष लिये जाने का निर्णय लिया गया है. लेखा परीक्षा उत्तीर्ण होने के बाद ही लिपिकों को पदोन्नति का लाभ मिलेगा. ऐसे में लिपिकों को लाभान्वित किये जाने को लेकर विभाग के द्वारा पहल की जा रही है.कैसे होगा आवेदनराजस्व पर्षद के द्वारा उपलब्ध कराये गये विहित प्रपत्र में भरे आवेदन स्वीकार किये जायेंगे. आवेदन के साथ हाल के तीन रंगीन फोटो लगेंगे. एक फोटो आवेदन पत्र पर, दूसरा फोटो प्रवेश पत्र पर एवं तीसरा फोटो उपस्थिति पत्रक पर लगाना होगा. आवेदन उचित माध्यम (नियंत्री पदाधिकारी ) से जमा करना होगा. क्या है परीक्षा का निर्धारित कार्यक्रमआवेदन भरने की अंतिम तिथि-24 मार्चप्रवेशपत्र वितरण की तिथि-6,7,8 अप्रैल प्रथम पाली-9 बजे से 12 बजे तकद्वितीय पाली-2 बजे से 5 बजे तकप्रथम पत्र ( लेखा पुस्तक सहित ) प्रथम पाली- 11 अप्रैलप्रथम पत्र (लेखा पुस्तक सहित)- द्वितीय पाली- 11 अप्रैलतृतीय पत्र-(लेखा पुस्तक सहित वन विभाग)- प्रथम पाली- 12 अप्रैलतृतीय पत्र (लेखा पुस्तक सहित)-प्रथम पाली-12 अप्रैलचतुर्थ पत्र (लेखा पुस्तक रहित अवर निबंधन विभाग)- प्रथम पाली-12 अप्रैलक्या कहते हंै पदाधिकारीराजस्व पर्षद के द्वारा लेखा परीक्षा का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है. इसके तहत लिपिकों की विभागीय परीक्षा संपन्न कराये जाने को लेकर तैयारियां की जा रही हैं, ताकि निर्धारित तिथि पर परीक्षा को शांतिपूर्ण कराया जा सके.कृष्ण मोहन प्रसाद, स्थापना उपसमाहर्ता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें