छठियावं पंचायत में बंटी पेंशन राशि
भोरे. भोरे प्रखंड की छठियावं पंचायत में मंगलवार को सामाजिक सुरक्षा पेंशन का वितरण किया गया. बीडीओ उमेश कुमार सिंह ने सभी पंचायत सचिवों को होली के पहले पेंशन वितरण का आदेश दिया था. इसके बाद मंगलवार को छठियावं पंचायत में पेंशन वितरण कार्य शुरू किया गया. कुल 530 लाभार्थियों के बीच पेंशन राशि वितरित […]
भोरे. भोरे प्रखंड की छठियावं पंचायत में मंगलवार को सामाजिक सुरक्षा पेंशन का वितरण किया गया. बीडीओ उमेश कुमार सिंह ने सभी पंचायत सचिवों को होली के पहले पेंशन वितरण का आदेश दिया था. इसके बाद मंगलवार को छठियावं पंचायत में पेंशन वितरण कार्य शुरू किया गया. कुल 530 लाभार्थियों के बीच पेंशन राशि वितरित की गयी. मौके पर पंचायत सचिव हरेश्वर कुंवर, उपमुखिया शैलेश मिश्रा, विकास मित्र संजय राम सहित कई गण्यमान्य लोग मौजूद थे.