वेतन के लिए ममता ने सीएस कार्यालय का किया घेराव
12 माह से ममता कर्मियों को नहीं मिला है वेतन होली के त्योहार पर फीका रहेगा कर्मियों का पकवान फोटो न. 14 गोपालगंज. सदर अस्पताल के ममता कर्मियों को एक साल से वेतन नहीं मिला है. वेतन नहीं मिलने से नाराज ममता कर्मियों ने मंगलवार को हंगामा किया. कर्मियों ने सदर अस्पताल परिसर में सिविल […]
12 माह से ममता कर्मियों को नहीं मिला है वेतन होली के त्योहार पर फीका रहेगा कर्मियों का पकवान फोटो न. 14 गोपालगंज. सदर अस्पताल के ममता कर्मियों को एक साल से वेतन नहीं मिला है. वेतन नहीं मिलने से नाराज ममता कर्मियों ने मंगलवार को हंगामा किया. कर्मियों ने सदर अस्पताल परिसर में सिविल सर्जन कार्यालय का घेराव किया. ममता कर्मियों ने कहा कि पिछले एक साल से वेतन नहीं दिया जा रहा है. होली के त्योहार पर सभी स्वास्थ्यकर्मियों को वेतन मिल रहा है, लेकिन, ममता कर्मियों को स्वास्थ्य समिति की ओर से बकाया वेतन नहीं मिल रहा है. सदर अस्पताल में 31 ममता कार्यरत हंै. अस्पताल के अन्य कर्मियों से इनका वेतन काफी कम है. बावजूद इसके वेतन लंबित रखा गया है. इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ विभेष प्रसाद सिंह से संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने अपने सरकारी मोबाइल पर जवाब देने से इनकार कर दिया. इधर, अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ पीसी प्रभात भी वेतन भुगतान के बारे में कुछ भी बोलने से परहेज करते रहे.