तीन जख्मी अस्पताल में भरती

बैकुंठपुर. स्थानीय थाने की अलग-अलग घटनाओं में जख्मी हुए तीन लोगों को अस्पताल में भरती कराया गया है. इनमें मठियां गांव में आपसी विवाद में घायल राजबल्लम राउत, मुंजा निवासी अंकीत कुमार व इनकी मां शामिल हैं. इन्हें पीएचसी में भरती कराया गया है....

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2015 8:03 PM

बैकुंठपुर. स्थानीय थाने की अलग-अलग घटनाओं में जख्मी हुए तीन लोगों को अस्पताल में भरती कराया गया है. इनमें मठियां गांव में आपसी विवाद में घायल राजबल्लम राउत, मुंजा निवासी अंकीत कुमार व इनकी मां शामिल हैं. इन्हें पीएचसी में भरती कराया गया है.