खाकी पर जदयू नेता ने दिखाया रोब

जदयू नेता ने सुरक्षाकर्मी के साथ की झड़पसमाहरणालय की गेट पर हुआ जम कर विवाद संवाददाता, गोपालगंजखाकी पर फिर जदयू नेता ने अपना रोब दिखाया. नेता और पुलिसकर्मी में झड़प हो गयी. नेताजी ने वरदी उतरवा देने की धमकी दे डाली. लोगों के बीच बचाव से किसी तरह मामला शांत हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2015 8:03 PM

जदयू नेता ने सुरक्षाकर्मी के साथ की झड़पसमाहरणालय की गेट पर हुआ जम कर विवाद संवाददाता, गोपालगंजखाकी पर फिर जदयू नेता ने अपना रोब दिखाया. नेता और पुलिसकर्मी में झड़प हो गयी. नेताजी ने वरदी उतरवा देने की धमकी दे डाली. लोगों के बीच बचाव से किसी तरह मामला शांत हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जदयू नेता विपिन तिवारी नो पार्किंग जोन में अपने वाहन को खड़ा कर जैसे आगे बढ़े कि वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी दुर्बल साह ने बाइक के चक्के को पंक्चर कर दिया. जैसे ही सुरक्षाकर्मी ने टायर में सूआ मारा कि नेताजी आग बबूला हो गये. नेताजी के आग बबूला होते ही लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गयी. लोगों को देख नेताजी के आन पर मामला बन आया. वे सुरक्षाकर्मी के साथ झड़प करने लगे. नेेताजी ने सुरक्षाकर्मी की वरदी उतरवा लेने की धमकी दे डाली. सुरक्षा कर्मी ने भी किसी भी स्थिति में बाइक नो पार्किंग जोन से बाहर करने पर अड़ गया. काफी देर तक चले इस विवाद को मौजूद प्रबुद्ध लोगों ने मिल कर शांत कराया.