मुन्नी हत्याकांड : आरोपितों की एक माह बाद भी नहीं हुई गिरफ्तारी

बरौली के फतेहपुर गांव में दहेज के लिए की गयी थी हत्या पीडि़त परिजनों ने डीएम-एसपी से लगायी न्याय की गुहार संवाददाता, गोपालगंज मुन्नी हत्याकांड के एक माह बाद भी पुलिस आरोपितों को गिरफ्तार नहीं कर सकी. हत्या के नामजद आरोपित खुलेआम घूम रहे हैं. पीडि़त परिजन डीएम-एसपी से गुहार लगाने के बाद न्याय के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2015 6:03 PM

बरौली के फतेहपुर गांव में दहेज के लिए की गयी थी हत्या पीडि़त परिजनों ने डीएम-एसपी से लगायी न्याय की गुहार संवाददाता, गोपालगंज मुन्नी हत्याकांड के एक माह बाद भी पुलिस आरोपितों को गिरफ्तार नहीं कर सकी. हत्या के नामजद आरोपित खुलेआम घूम रहे हैं. पीडि़त परिजन डीएम-एसपी से गुहार लगाने के बाद न्याय के लिए भटक रहे हैं. नगर थाना क्षेत्र के एकडेरवां गांव की निवासी इश्तहारुल अंसारी की बहन मुन्नी खातून की शादी एक साल पहले फतेहपुर गांव निवासी हाफिज मियां के पुत्र इरशाद अली के साथ हुई थी. शादी के बाद पति विदेश में रहने लगा. इसके बाद से ससुरालवालों ने दहेज में बाइक व नकदी पैसा नहीं मिलने पर 9 फरवरी को उसकी हत्या कर दी थी. हत्या के बाद पुलिस ने ससुर, सास व पति समेत पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की थी. अबतक किसी भी आरोपित को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी. पीडि़त परिजनों ने पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगा डीएम-एसपी से गुहार लगायी है.

Next Article

Exit mobile version