शांति समिति की बैठक में होली शांतिपूर्वक मनाने की अपील

भोरे/ कटेया. होली पर्व को लेकर भोरे थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गयी. बैठक में शांतिपूर्ण ढंग से होली मनाने की अपील की गयी. शांति समिति की बैठक की अध्यक्षता सीओ अजय मणि ने की. सीओ ने कहा कि होली आपसी प्रेम, सौहार्द और मिलन क ा पर्व है. होली में लोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2015 6:03 PM

भोरे/ कटेया. होली पर्व को लेकर भोरे थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गयी. बैठक में शांतिपूर्ण ढंग से होली मनाने की अपील की गयी. शांति समिति की बैठक की अध्यक्षता सीओ अजय मणि ने की. सीओ ने कहा कि होली आपसी प्रेम, सौहार्द और मिलन क ा पर्व है. होली में लोग हर गिले शिकवे भुला कर एक दूसरे से गले मिल कर प्रेम का संदेश देते हैं. इस मौके पर थानाध्यक्ष गौतम कुमार सहित क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि मौजूद थे. वहीं, कटेया थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गयी, जिसका उद्देश्य होली को शांतिपूर्ण एवं सद्भावपूर्ण माहौल में मनाना है. मौके पर थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार, बीडीओ धीरज कुमार दूबे, सीओ एके श्रीवास्तव, नगर अध्यक्ष राजेश राय, विश्वनाथ गुप्त सहित कई गण्यमान्य लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version