फसल मुआवजे की उठी मांग
कटेया. भारी बारिश एवं आंधी के कारण गेहंू की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है. इससे किसानों की कमर ही टूट गयी है. तैयार फसल के इस तरह नष्ट होने से किसानों में निराशा का भाव है. किसानों की इस हालत को देख कर कटेया नगर में भाजपा ने बैठक कर इस पर चर्चा की, […]
कटेया. भारी बारिश एवं आंधी के कारण गेहंू की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है. इससे किसानों की कमर ही टूट गयी है. तैयार फसल के इस तरह नष्ट होने से किसानों में निराशा का भाव है. किसानों की इस हालत को देख कर कटेया नगर में भाजपा ने बैठक कर इस पर चर्चा की, और मांग की है कि फसल बरबादी का आकलन करा कर सरकार किसानों को मुआवजा दें. बैठक में विजयीपुर भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष शैलेश दूबे, किसान मोरचा की प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य विवेकानंद पांडेय, महामंत्री मुन्ना तिवारी, केशव पटेल, केशव तिवारी, कौशल किशोर मिश्र, उमेश साह, रामाश्रय कुशवाहा आदि लोग उपस्थित थे.