विधायक ने तोड़वाया अनशन

अनशनकारियों ने भरोसा जता कर प्रशासन को दी राहतफोटो-13- अनशन तोड़वाते विधायक मंजीत कुमार सिंह.संवाददाता. गोपालगंजजदयू विधायक मंजीत कुमार सिंह ने प्रशासन की तरफ से आश्वासन देकर दो दिनों से चल रहे अनशन को समाप्त कराया. विधायक ने अनशनकारियों को आश्वस्त किया कि उनकी मांगों पर प्रशासन की तरफ से सकारात्मक पहल की गयी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2015 7:03 PM

अनशनकारियों ने भरोसा जता कर प्रशासन को दी राहतफोटो-13- अनशन तोड़वाते विधायक मंजीत कुमार सिंह.संवाददाता. गोपालगंजजदयू विधायक मंजीत कुमार सिंह ने प्रशासन की तरफ से आश्वासन देकर दो दिनों से चल रहे अनशन को समाप्त कराया. विधायक ने अनशनकारियों को आश्वस्त किया कि उनकी मांगों पर प्रशासन की तरफ से सकारात्मक पहल की गयी है. आपकी मांग जल्द ही पूरा हो जायेगी. बता दंे कि दो मार्च से अपनी नौ सूत्री मांगों को लेकर आंबेडकर चौक पर छात्र नेता सचिन कुमार सिंह, जदयू के पूर्व जिला महासचिव पंकज सिंह राणा, युवा जदयू नेता हसीब अख्तर खां, मंजर क्यूम, रिंकु अनशन पर बैठे थे.