अप्रैल-मई से हथुआ में चालू होगा नया रेक प्वाइंट
गोपालगंज : हथुआ में नये रेक प्वाइंट की शुरुआत अप्रैल-मई में हो जायेगी. इससे किसानों को समय पर खाद की प्राप्ति होगी. ये बातें प्वाइंट रजिस्ट्रार एवं इफको के निदेशक प्रेमचंद मुंशी ने कहीं. इफको द्वारा मीरगंज में क्रॉप सेमिनार का आयोजन किया गया. निदेशक ने मौके पर किसानों को उचित मात्र में उर्वरक के […]
गोपालगंज : हथुआ में नये रेक प्वाइंट की शुरुआत अप्रैल-मई में हो जायेगी. इससे किसानों को समय पर खाद की प्राप्ति होगी. ये बातें प्वाइंट रजिस्ट्रार एवं इफको के निदेशक प्रेमचंद मुंशी ने कहीं.
इफको द्वारा मीरगंज में क्रॉप सेमिनार का आयोजन किया गया. निदेशक ने मौके पर किसानों को उचित मात्र में उर्वरक के प्रयोग का गुर बताया तथा मिट्टी जांच के फायदे बताये. उन्होंने कहा कि किसान सहकारिता से जुड़ें. किसानों को उर्वरक खरीदारी के लिए को-ऑपरेटिव बैंक से कैश क्रेडिट लोन उपलब्ध कराये जायेंगे, ताकि ससमय वे उर्वरक खरीद सकें.
इफको सहकारिता के साथ किसानों के सर्वाधिक विकास के लिए कृतसंकल्प है. जानकारी के अभाव में किसान उचित मात्र में उर्वरक का प्रयोग नहीं कर पाते हैं, जिससे खर्च और उत्पादन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है. कार्यक्रम सीसीबी गोपालगंज के अध्यक्ष महेश राय की अध्यक्षता में किया गया तथा सभा का समापन एवं धन्यवाद ज्ञापन इफको के क्षेत्र पदाधिकारी अभिजीत कुमार द्वारा किया गया. कार्यक्रम में इफको के अधिकारी वाइपी सिंह, एके सिंह सहित कई गण्यमान्य लोगों ने अपने विचार दिये.