फुलवरिया में युवती की हत्या कर शव फेंका
बंशी बतरहा गांव में वारदात से सनसनी युवती के शव की नहीं की जा सकी पहचान संवाददाता, फुलवरिया फुलवरिया थाने के बंशी बतरहां गांव में शनिवार को युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. सूचना पाकर श्रीपुर ओपी और फुलवरिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. पुलिस युवती की क्षत-विक्षत शव को बरामद […]
बंशी बतरहा गांव में वारदात से सनसनी युवती के शव की नहीं की जा सकी पहचान संवाददाता, फुलवरिया फुलवरिया थाने के बंशी बतरहां गांव में शनिवार को युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. सूचना पाकर श्रीपुर ओपी और फुलवरिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. पुलिस युवती की क्षत-विक्षत शव को बरामद कर जांच में जुट गयी. मृतक युवती की पहचान नहीं हो सकी है. हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका ग्रामीणों ने जतायी है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शनिवार की सुबह बंशीबतरहां गांव के समीप सोन नदी के किनारे मछली मारने के लिए ग्रामीण पहुंचे थे. नदी के किनारे ग्रामीणों ने युवती का शव देख पुलिस को इसकी सूचना दी. श्रीपुर ओपी के थानाध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद और फुलवरिया के थानेदार अजय कुमार मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को बरामद कर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि शव देखने से युवती की मौत एक सप्ताह पहले होने की आशंका है.