अस्पताल में कराहते रहे मरीज, टूटती रहीं सांसें
चिकित्सकों की 12 वें दिन भी हड़ताल रही जारीमहिला समेत दो मरीजों की अस्पताल में मौत एक चिकित्सक के भरोसे इमरजेंसी में इलाज फोटो न. 30 इमरजेंसी वार्ड में इलाज के अभाव में तड़पते सड़क हादसे में घायल मरीज फोटो न. 31 अस्पताल में इलाज के अभाव में तड़प रहा वृद्ध संवाददाता, गोपालगंज संविदा पर […]
चिकित्सकों की 12 वें दिन भी हड़ताल रही जारीमहिला समेत दो मरीजों की अस्पताल में मौत एक चिकित्सक के भरोसे इमरजेंसी में इलाज फोटो न. 30 इमरजेंसी वार्ड में इलाज के अभाव में तड़पते सड़क हादसे में घायल मरीज फोटो न. 31 अस्पताल में इलाज के अभाव में तड़प रहा वृद्ध संवाददाता, गोपालगंज संविदा पर कार्यरत चिकित्सकों की हड़ताल शनिवार को 12वें दिन भी जारी रही. हड़ताल से दो दिनों में लगातार दो मरीजों की मौत सदर अस्पताल में हो गयी, जबकि कई मरीज इलाज के अभाव में जीवन और मौत से जूझ रहे हंै. इमरजेंसी वार्ड में महज एक चिकित्सक के भरोसे मरीजों के इलाज की व्यवस्था है. होली के त्योहार पर मरीजों को इलाज के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. शनिवार को सड़क दुर्घटना, मारपीट और विभिन्न घटनाओं में घायल 30-40 मरीज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में एक साथ पहुंचे थे. बेड पर पड़े मरीज इलाज के अभाव में तड़प रहे थे. निजी कंपाउंडर जैसे-तैसे मरीजों का प्रारंभिक इलाज कर रहे थे. दोपहर एक बजे बरौली के मथुआपुर गांव निवासी मंजूर आलम की पत्नी 50 वर्षीया सैयदा खातून की मौत हो गयी. परिजन समुचित इलाज की व्यवस्था नहीं होने से महिला की मौत होने का आरोप लगा रहे थे. इसके पहले शुक्रवार को नगर थाना क्षेत्र के बड़ी बाजार निवासी सिंपू कुमारी की मौत हो गयी थी.