क्वार्टर की तलाश में जुटे मैट्रिक के परीक्षार्थी
-17 से होगी मैट्रिक की परीक्षासंवाददाता, गोपालगंजहोली की मौज-मस्ती के बाद मैट्रिक की परीक्षा देनेवाले परीक्षार्थी क्वार्टर की तलाश में जुट गये हैं. उनके अभिभावक अपने सगे – संबंधियों तथा नाते-रिश्ते जोड़ कर उनके घरों को जाने लगे हैं. वे अपने बच्चों को अपने रिश्तेदारों के यहां रखवाने की फिराक में हैं. गौरतलब है कि […]
-17 से होगी मैट्रिक की परीक्षासंवाददाता, गोपालगंजहोली की मौज-मस्ती के बाद मैट्रिक की परीक्षा देनेवाले परीक्षार्थी क्वार्टर की तलाश में जुट गये हैं. उनके अभिभावक अपने सगे – संबंधियों तथा नाते-रिश्ते जोड़ कर उनके घरों को जाने लगे हैं. वे अपने बच्चों को अपने रिश्तेदारों के यहां रखवाने की फिराक में हैं. गौरतलब है कि इस बार मैट्रिक की परीक्षा के लिए 18 परीक्षा केंद्रों के बनने की संभावना है. लगभग 45 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. परीक्षा केंद्र गोपालगंज, मीरगंज तथा हथुआ के अंतर्गत आनेवाले विद्यालयों में होगा, जिसके कारण परीक्षार्थी भी उक्त स्थानों पर ही अपना-अपना क्वार्टर तलाशने लगे हैं. परीक्षार्थियों की भीड़ को देखते हुए मकान मालिक भी मनमाना किराया वसूलने की चक्कर में है. इधर, 17 मार्च से प्रारंभ होनेवाली मैट्रिक परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों की भीड़ कोचिंग सेंटरों में भी उमड़ने लगी है. शिक्षकों से उत्तीर्ण होने के लिए नुस्खे ढूंढ़ रहे हैं. उधर, कई शिक्षक मनचाहा परीक्षा केंद्रों पर वीक्षक बनने की जुगाड़ में हैं. मनचाहा परीक्षा केंद्र मिल जाने पर उनकी कोशिश रहेगी कि वे अपने नजदीकी छात्र-छात्राओं को कुछ हद तक परीक्षा के दौरान मदद कर सके.