होली के दिन लाइन बाजर में रही कड़ी चौकसी
उचकागांव. होली पर्व को लेकर प्रशासन चौकसी था. पदाधिकारियों को हर संवेदनशील गांव में नियुक्त कर दिया गया था. विगत वर्ष होली के दिन हुई दो गुटों की झड़प के बाद मीरगंज थाने के लाइन बाजार में सीआरपीएफ के जवानों का फ्लैग मार्च तथा होली के दिन मीरगंज के थानाध्यक्ष संतोष कुमार सीआरपीएफ के जवानों […]
उचकागांव. होली पर्व को लेकर प्रशासन चौकसी था. पदाधिकारियों को हर संवेदनशील गांव में नियुक्त कर दिया गया था. विगत वर्ष होली के दिन हुई दो गुटों की झड़प के बाद मीरगंज थाने के लाइन बाजार में सीआरपीएफ के जवानों का फ्लैग मार्च तथा होली के दिन मीरगंज के थानाध्यक्ष संतोष कुमार सीआरपीएफ के जवानों के साथ पूरे दिन कैंप करते रहे. जवान बाजार में चप्पे-चप्पे पर तैनात रखे गये थे. थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि विगत वर्ष की घटना को ध्यान में रख कर ही कड़ी चौकसी बरती गयी है.