कनफर्म टिकट के लिये हो रही परेशानी
-दिल्ली के लिये नहीं मिल रहा कनफर्म टिकटसंवाददाता.गोपालगंजहोली के समाप्त होते हीं बाहर जाने वाले लोग बेचैन होने लगे हैं. यात्री सुबह आरक्षण काउंटर खुलते हीं अपने-अपने टिकटों के लिये लाइन में खड़े होकर अपनी बारी की इंतजारी में लग रहे हैं. दूर दराज से आये अपने परिवार के साथ लोगों को और परेशानियों का […]
-दिल्ली के लिये नहीं मिल रहा कनफर्म टिकटसंवाददाता.गोपालगंजहोली के समाप्त होते हीं बाहर जाने वाले लोग बेचैन होने लगे हैं. यात्री सुबह आरक्षण काउंटर खुलते हीं अपने-अपने टिकटों के लिये लाइन में खड़े होकर अपनी बारी की इंतजारी में लग रहे हैं. दूर दराज से आये अपने परिवार के साथ लोगों को और परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. गौरतलब है कि होली मे दिल्ली, मुंबई, कोलकाता आदि नगरों से लोग अपने-अपने घरों को आये हैं. इनमें व्यवसायी, कर्मी व पढ़ने वाली छात्र-छात्राएं भी हैं, हालांकि आरक्षित टिकट रेलवे आरक्षण केंद्र के बावजूद बाहर नेट से भी निकाले जा रहे हैं. बाहर नेट वालों के यहां भी आरक्षित टिकट के लिये अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त है. बाहर जाने वाले लोग किसी भी हालत में आरक्षित टिटक लेने के मूड में हैं. रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सबसे ज्यादा परेशानी दिल्ली जाने वाले लोगों की है. उनके लिये लंबी दूरी की सुपर फास्ट ट्रेनों में लगभग दो माह तक कनफर्म टिकट मिलने का प्रश्न हीं नहीं है.ट्रेनों का नाम कब तक हैं सीट फुलबैशाली – छह मई तकबिहार संपर्क छह मई तकलिच्छवी – 22 मार्च तकमौर्या – 11 मार्च तकबरौनी ग्वालियर – नौ मार्च तककुशीनगर – 23 मार्च तकअवध असम – 26 मार्च तकगोदान – 25 मार्च तक गोरखपुर एलटीडी सुपर फास्ट – 22 मार्च तक