किसान महारैली में जायेंगे 15 हजार कार्यकर्ता
बैठक में तैयारी समिति का गठन कार्यकर्ताओं को सौंपी गयी अलग-अलग जिम्मेवारी फोटो न.14संवाददाता. गोपालगंजरालोसपा द्वारा पटना के गांधी मैदान में आयोजित किसान नौजवान महारैली की तैयारियों की समीक्षा की गयी. जिला मुख्यालय स्थित कार्यालय पर जिलाध्यक्ष चंद्र भूषण सिंह ने महारैली को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. उन्होंने बताया कि […]
बैठक में तैयारी समिति का गठन कार्यकर्ताओं को सौंपी गयी अलग-अलग जिम्मेवारी फोटो न.14संवाददाता. गोपालगंजरालोसपा द्वारा पटना के गांधी मैदान में आयोजित किसान नौजवान महारैली की तैयारियों की समीक्षा की गयी. जिला मुख्यालय स्थित कार्यालय पर जिलाध्यक्ष चंद्र भूषण सिंह ने महारैली को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. उन्होंने बताया कि पांच अप्रैल, 2015 को पटना के गांधी मैदान में किसान नौजवान महारैली होगी, जिसमें जिले से 15 हजार से अधिक किसान एवं नौजवान शामिल होंगे. पार्टी के कार्यकर्ता एक दिन पहले ही गांधी मैदान के लिए प्रस्थान करेंगे. इसके लिए कार्यकर्ताओं को अलग-अलग तरह की जिम्मेदारियां सौंपी गयी हैं. बैठक में प्रदेश सचिव हेमंत कुशवाहा, पारस पाल, अरविंद कुशवाहा आदि ने रैली की सफलता के लिए तैयारी समिति का गठन किया. मौके पर रामाधार सिंह कुशवाहा, अवधलाल कुशवाहा, गणेश सिंह, धर्मेंद्र कुशवाहा, दूधनाथ कुशवाहा, बाबूलाल सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.