अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर निकाली गयी रैली

फोटो न.15संवाददाता, गोपालगंजअंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला हेल्प लाइन एवं अल्पवास गृह के पदाधिकारियों ने शहर में रैली निकाली. रैली के माध्यम से महिलाओं को सशक्त एवं जागरूक बनाने का प्रयास किया गया. समाहरणालय कैंपस स्थित महिला हेल्प लाइन कार्यालय के समीप से अनुमंडल पदाधिकारी रेयाज अहमद खां ने झंडी दिखा कर रैली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2015 7:02 PM

फोटो न.15संवाददाता, गोपालगंजअंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला हेल्प लाइन एवं अल्पवास गृह के पदाधिकारियों ने शहर में रैली निकाली. रैली के माध्यम से महिलाओं को सशक्त एवं जागरूक बनाने का प्रयास किया गया. समाहरणालय कैंपस स्थित महिला हेल्प लाइन कार्यालय के समीप से अनुमंडल पदाधिकारी रेयाज अहमद खां ने झंडी दिखा कर रैली को रवाना किया. इसमें महिला हेल्प लाइन परियोजना प्रबंधक नाजिया मुमताज, परामर्शी पल्लवी कुमारी परामर्शी एके ठाकुर महिला अल्पवास गृह की तरफ से सुनीता कुमारी, निभा कुमारी, चंदा कुमारी, एलएस स्नेहलता, आशा, उर्मिला सहित दर्जनों महिलाओं ने भाग लिया. महिला हेल्प लाइन परियोजना प्रबंधक नाजिया मुमताज ने कहा कि नौ मार्च को एसएस बालिका विद्यालय में पेंटिंग और निबंध प्रतियोगिता करने तथा 10 मार्च को साइकिल रैली निकाल कर जागरूक करने, 11 मार्च को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाने तथा 12 मार्च को कार्यशाला व पुरस्कार वितरण के साथ ही चार दिवसीय महिला सशक्तीकरण कार्यक्रम की समाप्ति की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version