शराब दुकानों की बंदोबस्ती के लिए लगायी लॉटरी
गोपालगंज. शराब दुकानों की बंदोबस्ती के लिए रविवार को भी समाहरणालय परिसर में लोगों की भीड़ जुटी रही. लोग वर्ष 2015-16 में शराब दुकानों की बंदोबस्ती के लिए लॉटरी जामा करने में लगे रहे. उत्पाद अधीक्षक कुमार अमित ने बताया कि 29 देशी शराब की दुकानंे, 29 विदेशी शराब की दुकानें और 77 मिश्रित शराब […]
गोपालगंज. शराब दुकानों की बंदोबस्ती के लिए रविवार को भी समाहरणालय परिसर में लोगों की भीड़ जुटी रही. लोग वर्ष 2015-16 में शराब दुकानों की बंदोबस्ती के लिए लॉटरी जामा करने में लगे रहे. उत्पाद अधीक्षक कुमार अमित ने बताया कि 29 देशी शराब की दुकानंे, 29 विदेशी शराब की दुकानें और 77 मिश्रित शराब की दुकानें सहित 135 दुकानों की बंदोबस्ती करायी जायेगी, जिसको लेकर एक से आठ मार्च तक आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि निर्धारित थी, जिसके लिए 52 समूह बनाये गये हैं. सभी समूहों के लिए आवेदन जमा किया गया है. 14 मार्च को जिला मुख्यालय के आंबेडकर भवन में शराब दुकानों की बंदोबस्ती लॉटरी के माध्यम से निकाली जायेगी.