फुलवरिया में समाज सुधार युवा संगठन ने निकली रैली

फुलवरिया. फुलवरिया प्रखंड में न्यू जीवन मिशन स्कूल, बथुआ बाजार के द्वारा संचालित समाज सुधार युवा संगठन की रैली संग्रामपुर (रायमल) ग्राम से शुरू हुई. यह पूरे चुरामनतक पंचायत क्षेत्र में निकाली गयी. इस रैली का मुख्य उद्देश्य बुराई एवं भ्रष्टाचार के विरुद्ध ग्रामीणों को जागरूक करना है. रैली के बाद यह संगठन ग्रामसभा कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2015 8:02 PM

फुलवरिया. फुलवरिया प्रखंड में न्यू जीवन मिशन स्कूल, बथुआ बाजार के द्वारा संचालित समाज सुधार युवा संगठन की रैली संग्रामपुर (रायमल) ग्राम से शुरू हुई. यह पूरे चुरामनतक पंचायत क्षेत्र में निकाली गयी. इस रैली का मुख्य उद्देश्य बुराई एवं भ्रष्टाचार के विरुद्ध ग्रामीणों को जागरूक करना है. रैली के बाद यह संगठन ग्रामसभा कर ग्रामीणों को भ्रष्टाचार सहित अनेक बुराइयों के विरुद्ध जागरूक करेगा. रैली में आनंद कुमार सिंह, बलराम सिंह, सत्येंद्र, मनोरमा, राजू, अनुराग, नजिउल्लाह तथा स्कूल के सभी विद्यार्थी सहित ग्रामीण जनता ने भाग लिया.