आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन की अध्यक्ष बनीं नजमा
गोपालगंज . आंगनबाड़ी केंद्रों के शोषण और कर्मियों की समस्याओं से अब निबटने के लिए संगठन का गठन किया गया है. बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन की जिलाध्यक्ष के पद पर उचकागांव प्रखंड के सतकोठवां की सेविका नजमा खातून सर्वसम्मति से चुनी गयी हैं. शंभूशरण वर्मा तथा मीना देवी को संघ का जिला उपाध्याक्ष, रमिता […]
गोपालगंज . आंगनबाड़ी केंद्रों के शोषण और कर्मियों की समस्याओं से अब निबटने के लिए संगठन का गठन किया गया है. बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन की जिलाध्यक्ष के पद पर उचकागांव प्रखंड के सतकोठवां की सेविका नजमा खातून सर्वसम्मति से चुनी गयी हैं. शंभूशरण वर्मा तथा मीना देवी को संघ का जिला उपाध्याक्ष, रमिता देवी तथा तारा देवी को जिला सचिव एवं पूनम शर्मा को जिला कोषाध्यक्ष चुना गया है. संघ की जिला प्रभारी पुष्पा पांडेय ने बताया कि सर्वसम्मति से चुनाव कराया गया है. संघ की नयी कार्यकारिणी का भी चुनाव कर लिया गया है. इसके तहत श्रीमति देवी, मीरा शर्मा, मंजू देवी, सुशीला देवी, दुर्गाशरण पांडेय, रामकुमार, माया देवी, आरती देवी, पूनम देवी, रीना देवी, जया देवी, मंजू देवी, सुभावती देवी तथा निर्मला कुमारी को कार्यसमिति का सदस्य बनाया गया है.