अवैध शराब के खिलाफ महिलाओं ने खोला मोरचा

सिधवलिया. गांव में मध्य विद्यालय के आसपास वर्षों से बेची जा रही अवैध शराब के कारण बिगड़ रहे गांव के माहौल को देखते हुए महिलाओं ने मोरचा खोल दिया है. महिलाओं के सड़क पर उतरने के बाद पुरुषों ने भी साथ दिया और बुधसी-देवकुली पथ को जाम कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. घंटों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2015 8:03 PM

सिधवलिया. गांव में मध्य विद्यालय के आसपास वर्षों से बेची जा रही अवैध शराब के कारण बिगड़ रहे गांव के माहौल को देखते हुए महिलाओं ने मोरचा खोल दिया है. महिलाओं के सड़क पर उतरने के बाद पुरुषों ने भी साथ दिया और बुधसी-देवकुली पथ को जाम कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. घंटों हंगामा के बाद महम्मदपुर पुलिस की नींद खुली. सअनि उग्रसेन पासवान के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची, जहां ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. ग्रामीणों के आक्रोश को देख पुलिस ग्रामीणों के साथ तीन कारोबारियों के यहां छापेमारी की, जहां से पुलिस को देख सभी कारोबारी भागने में सफल रहे. लेकिन घरों से दो बोरा अवैध शराब का पाउच बरामद किया गया. महिलाओं ने चेतावनी दी कि गांव में अगर शराब बिकी तो अब आंदोलन तेज किया जायेगा.