18 लोगों पर प्राथमिकी

बैकुंठपुर : थाने के फैजुल्लाहपुर में हुई दोहरे हत्याकांड में दो अलग-अलग एफआइआर दर्ज करायी गयी है. इसमें 18 लोगों को नामजद किया गया है. एक तरफ से मृतक सिरीस राय के पुत्र अरविंद राय की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसमें बादल राय, हरेंद्र राय, अजय राय, उपेंद्र राय सहित नौ लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2015 2:53 AM
बैकुंठपुर : थाने के फैजुल्लाहपुर में हुई दोहरे हत्याकांड में दो अलग-अलग एफआइआर दर्ज करायी गयी है. इसमें 18 लोगों को नामजद किया गया है. एक तरफ से मृतक सिरीस राय के पुत्र अरविंद राय की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसमें बादल राय, हरेंद्र राय, अजय राय, उपेंद्र राय सहित नौ लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.
आरोप लगाया गया है कि सिरीस राय की जमीन उक्त लोगों सहित 10 अज्ञातों के द्वारा जोत ली गयी थी. कल्याणपुर स्थित जमीन सिरीस राय द्वारा जोते जाने के क्रम में हरवे-हथियार से लैस लोगों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें सिरीस राय की मौत हो गयी. वहीं, गोली लगने से मुकेश राय, श्रीभगवान राय, विश्वनाथ राय व ललन राय की स्थिति गंभीर बनी हुई है. पीएचसी में इलाज चल रहा है.
पत्नी के बयान पर दर्ज हुआ दूसरा कांड
दूसरी तरफ मृतक राजेंद्र राय की पत्नी सुगांति देवी ने थाने में आवेदन देकर अपने पति की हत्या करने का आरोप लगाया है. राजेंद्र राय को लोगों ने पीट-पीट कर मार डाला. पोस्टमार्टम कराने के बाद दोनों शवों का दाह-संस्कार पुलिस की देख-रेख में कराया गया. घटना के बाद पुलिस इंस्पेक्टर कृष्णा कुमार मांझी के नेतृत्व में बैकुंठपुर, सिधवलिया व महम्मदपुर थानों की पुलिस रविवार को भी कैंप कर रही है. नामजद आरोपितों की तलाश में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार द्वारा छापेमारी की जा रही है. गंडक नदी के दियारा सीमावर्ती चंपारण, सारण मुख्य नहर पर छापेमारी जारी है.

Next Article

Exit mobile version