तालाब से मिली बाइक की चेचिस
भोरे. भोरे थाना क्षेत्र के भोपतपुरा गांव के एक तालाब से चोरी की बाइक की चेचिस ग्रामीणों ने बरामद की. चेचिस को यूपी पुलिस अपने साथ ले गयी. बताया जाता है कि भोपतपुरा गांव के पूर्वी छोर पर स्थित भिसा के तालाब में कुछ लोग मछली मारने गये थे. जाल में बाइक की चेचिस फंस […]
भोरे. भोरे थाना क्षेत्र के भोपतपुरा गांव के एक तालाब से चोरी की बाइक की चेचिस ग्रामीणों ने बरामद की. चेचिस को यूपी पुलिस अपने साथ ले गयी. बताया जाता है कि भोपतपुरा गांव के पूर्वी छोर पर स्थित भिसा के तालाब में कुछ लोग मछली मारने गये थे. जाल में बाइक की चेचिस फंस गयी. चेचिस बाहर निकालने के बाद पुलिस को सूचना दी गयी. सूचना मिलने पर पहुंची यूपी की पुलिस चेचिस को अपने साथ ले गयी. खामपार थाना क्षेत्र के राजपुर गांव से कुछ दिनों पूर्व ही तीन बाइक बरात से चोरी हो गयी थी.